Swami Agnivesh Passes Away : स्वामी अग्निवेश का निधन, Liver Cirrhosis से थे ग्रस्त | वनइंडिया हिंदी

2020-09-11 504

Swami Agnivesh, a social worker and iconic figure of Arya Samaj, has passed away. He breathed his last in a hospital in Delhi on Friday evening. Swami Agnivesh was admitted to the Institute of Liver and Biliary Sciences i.e. ILBS Hospital on Tuesday. He was on ventilator due to deteriorating condition.

सामाजिक कार्यकर्ता और आर्य समाज की प्रतिष्ठित हस्ती स्वामी अग्निवेश का निधन हो गया है. उन्होंने दिल्ली के एक अस्पताल में शुक्रवार शाम को अंतिम सांस ली. स्वामी अग्निवेश को मंगलवार को इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलेरी साइंसेज यानी ILBS अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालत बिगड़ने के कारण वो वेंटिलेटर पर थे.

#SwamiAgnivesh #SwamiAgniveshDied #oneindiahindi